Search
Close this search box.

गोभी और आलू की सब्जी कैसे बनाते है?

Share:

आलू गोभी की सब्ज़ी रेसिपी by Archana's Kitchen

गोभी और आलू की सब्जी कैसे बनाते है?

गोभी और आलू की सब्जी भारत की पसंदिता सब्जियों में से एक है, इसको हम कीटमे तरीके से बना सकते है और ग्रैवी वाले, गोभी फ्राई,… आदि |और वैसे ही आज मैं आपको आलू और गोभी को फ्राई कैसे करते है ये बताबे वाली हूँ |

आलू गोभी की सब्जी बनाने का आसान तरीका I Aloo Gobhi ki Sabji with Gravy I  Gobhi ki Sabzi Recipe - YouTube

गोभी कि सब्जी एक ऐसी सब्जी है जो आप किसी सी चीझ के साथ खा सकते है चाहे वो रोटी हो या चावल, पूरी या और कोई खाना | और अगर आप चाहे तो इसे बच्चो के लंच बॉक्स में भी डाल सकते है बस थोड़ा सा मिर्ची काम डाले |तो चलिए स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए स्टार्ट करते है…

 

आलू गोभी 65 रेसिपी: Aloo-Gobi 65 Recipe in Hindi | Aloo-Gobi 65 Banane Ki  Vidhi

सामग्री :-

  • गोभी (Cauliflower)
  • प्याज(Onoin): 2
  • हरी मिर्च(Green chilli): 4
  • लहसुन(Garlic): 10-12दाने
  •  धनिया पता(Coriander Leaves): 1/2 कटोरा
  • मिर्च पाउडर(Mirch powder): 1/2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर(Turmeric powder): 1/2 चम्मच
  • सब्जी मसाला(Sabji mashala): 1/2 चम्मच
  • तेल(Oil)- 50 ग्राम
  • जीरा(Cumin): 1/4 चम्मच
  • नमक(Salt): 1 चम्मच  स्वाद अनुसार

How to make gobi and aloo sabji in hindi with Photo?

बनाने की विधि :-

  1. सबसे पैन पे तेल गरम करे और उसमे जीरा डाल दे और मिर्च और लहसुन को डालकर थोड़ी देर पका ले | फिर उसमे प्याज डाल दे और उसे भुने |

गोबी औरआलू की सब्जी कैसे बनाते है?

2. जब प्याज हल्का पक जाए तो उसमे आलू और गोभी को डाल दे और उसे मिला दे |

गोबी औरआलू की सब्जी कैसे बनाते है?

3. थोड़ी देर भुनने के बाद उसमे मिर्च, हल्दी और नमक डालकर उसे मिलाये |

गोबी औरआलू की सब्जी कैसे बनाते है?

4. फिर उसको धीमी आंच पे ढककर कर करीब करीब 10 से 15 मिनट ढक कर पकाये |और बिच भी में चलाते रहे | (अगर तेज आंच पे बनायेगे तो फ्राई तो सब्जी फ्राई तो हो जाएगी लेकिन अंडर से पकेगी नहीं)

गोबी औरआलू की सब्जी कैसे बनाते है?

5. 10-15 मिनट पकने के बाद किसी चीझ से आलू आउट गोभी को देख ले की वो पका है या नहीं, अगर पक गया है तो आंच को तेज करके उसको थोड़ा फ्राई कर ले और ऊपर से धनिये के पत्ते को डालकर मिला दे और गैस बंद कर दे |

गोबी औरआलू की सब्जी कैसे बनाते है?

6. और यहाँ पे आपकी गोभी और आलू की सब्जी तैयार हो गयी है |इसे प्लेट में निकले और ऐसे धनिये के पत्ते से सजा ले |

गोबी औरआलू की सब्जी कैसे बनाते है?

मुझे विश्वास है कि आपको ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी | अगर आप कोई और डिश के बारे में जानना चाहे जो कि आपको यहाँ नहीं मिल रही हो तो कम्मेंट बॉक्स में लिख दीजिये और मै आपको उस डिश का रेसिपी अपने अगले पोस्ट में बता दूंगी |

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news