Search
Close this search box.

भादो में जेठ जैसी गर्मी का हो रहा एहसास, उमस ने बढ़ाई बेचैनी, जानें कब होगी बारिश

Share:

वाराणसी में बादल छा रहे हैं लेकिन बरस नहीं रहे

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में मानसून के कमजोर होने के कारण भादो के महीने में जेठ गर्मी का एहसास हो रहा है। गर्मी भी बिल्कुल मई जून जैसी ही लगने लगी है, जिससे कि हर कोई बेचैन हो गया है। रविवार को कुछ इसी तरह का मौसम देखने को मिला। सोमवार सुबह से आसमान साफ है।

सुबह नौ बजे तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार शाम  कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन उससे कोई राहत नहीं मिली। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी दो दिन तक ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा, इसके बाद कुछ बदलाव होने के भी आसार हैं।

पिछले एक सप्ताह से बादल छाए रहने के साथ ही रुक-रुक कर बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया था। इस बीच भादो के महीने में जेठ-बैसाख जैसी चिलचिलाती धूप और उससे होने वाली तपन-उमस से सभी परेशान हैं। फिर अचानक मौसम करवट लेता है, उसके तीखे तेवर नरम पड़ जाते हैं। कुछ इलाकों में हल्की बारिश  हो जाती है। जिन इलाकों में बारिश नहीं होती, वहां उमस पसीना निकाल देती है। रविवार को भी यही हुआ।  सुबह से ही धूप इतनी तीखी रही कि दो मिनट भी खड़े रहना मुश्किल था। सितंबर के महीने में मई जून जैसी धूप होने से हर कोई परेशान रहा।

 

हवा भी नहीं चल रही थी कि लोगों को राहत मिले। इधर मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिला। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रविवार को 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तीन मिलीमीटर बारिश भी दर्ज किया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news