राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-31 के बेगूसराय-खगड़िया का फोरलेन खंड पर शनिवार को सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक फोरलेन को जाम रखा। बाद में सदर प्रखंड के बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजीत सहनी एवं स्थानीय पुलिस के समझाने-बुझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर सड़क जाम समाप्त कराया गया। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के भगवानपुर ढ़ाला के समीप की है। मृतक की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा निवासी उत्तम साह के रूप में की गई है।
अजीत साहनी ने बताया कि उत्तम साह प्रति दिन शाहपुर गांव से सरसों तेल खरीदकर अपने गांव में बेचा करते थे। शनिवार को वह गैलन में सरसों तेल लेकर भगवानपुर ढ़ाला के समीप फोरलेन पार कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें सर फटने से उत्तम साह की मौके पर ही मौत हो गई। घर से काफी दूर हादसा होने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी। बाद में स्थानीय लोगों ने के जेब में रखे डायरी से नंबर निकाल कर परिजनों को फोन किया, तब पहचान हो सकी।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे लाखो सहायक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेना चाहा। लेकिन स्थानीय लोगों ने क्योंकि आने तक शव उठाने नहीं दिया, जिसके कारण एनएच पर जाम लगा रहा।