Search
Close this search box.

इतिहास के पन्नों मेंः 04 सितंबर

Share:

प्रतीकात्मक

हादसा जो डरावना मुहावरा बन गयाः 04 सितंबर 1982 को दुनिया तब हैरान रह गई जब इतिहास में शांतिकाल की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में शामिल टाइटैनिक दुर्घटना की पहली तस्वीर दुनिया के सामने आई। तबतक घटना को हुए 73 साल बीत चुके थे और इस त्रासदी की यादें धुंधली पड़ रही थी। लेकिन जब इसकी तस्वीर सामने आई तो इसने एकबार फिर लोगों को झकझोर दिया। इस हादसे में 1517 यात्रियों की मौत हो गई थी।

दरअसल, दुनिया का सबसे बड़ा वाष्प आधारित यात्री जहाज टाइटैनिक, इंग्लैंड के साउथहैंप्टन से अपनी पहली यात्रा पर 10 अप्रैल 1912 को रवाना हुआ। चार दिन बाद 14 अप्रैल 1912 को रात 02 बजकर 20 मिनट पर यह जहाज हिमशिला से टकराकर समुद्र में डूब गया। इस जहाज पर चालक दल सहित 2223 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान 706 लोग जान बचाने में कामयाब हुए।

अन्य अहम घटनाएंः

1665ः छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगलों के बीच पुरन्धर संधि पर हस्ताक्षर।

1665ः स्पेन के निवासियों द्वारा लॉस एंजिल्स की स्थापना।

1825ः प्रमुख राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी का जन्म।

1888ः महात्मा गांधी ने इंग्लैंड के लिए समुद्री यात्रा शुरू की।

1894ः भारत के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक ज्ञानचंद्र घोष का जन्म।

1906ः प्रसिद्ध पत्रकार, साहित्यकार और समीक्षक नंददुलारे वाजपेयी का जन्म।

1946ः भारत में अंतरिम सरकार का गठन।

1952ः फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का जन्म।

1997ः प्रमुख साहित्यकार, नाटककार और संपादक धर्मवीर भारती का निधन।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news