Search
Close this search box.

नासिक में बारिश से जनजीवन प्रभावित, 33 नागरिकों को बचाया गया

Share:

नासिक में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 33 नागरिकों को बचाया गया

नासिक जिले के सिन्नर तहसील में गुरुवार देर रात से शुरु मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारी बारिश से गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है ,जिससे तटीय इलाकों में बसे 33 नागरिकों को जेसीबी के सहयोग से बचाया गया है। यहां रात में हो रही तेज बारिश में कई लोगों के लापता होने की भी जानकारी मिली है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जिला प्रशासन यहां राहत और बचाव कार्य कर रहा है।

नासिक जिले के सिन्नर तहसील में बीती रात से ही जोरदार आंधी तुफान के साथ तेज बारिश हो रहा है। इससे तहसील के मुंबईनाका, शालीमार, सीबीएस, ओल्ड नासिक, रामकुंड, राणे नगर, पंचवटी इलाकों की कई सडक़ें जलमग्न हो गई हैं। ऐसे में नदी के किनारे कई पुराने घरों और बस्तियों में पानी घुस जाने से काफी नुकसान हुआ है।जानकारी यह भी सामने आ रही है कि कुछ नागरिक लापता हैं। इस बीच नागरिकों को बचाने का काम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। मौके पर सरकारी एजेंसियां रात से ही मदद के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं और जेसीबी की मदद से नागरिकों को रेस्क्यू किया जा रहा है। नासिक के सप्तश्रृंगी किले के आस पास भी जलजमाव से लोग परेशान देखे जा रहे हैं। किले पर प्रशासन की विशेष टीम तैनात कर दी गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news