Search
Close this search box.

मोतिहारी एसपी ने पुलिस मे फैले भष्ट्राचार रोकने के लिए जारी किया नंबर

Share:

जारी किये पोस्टर के साथ एसपी का फाईल फोटो

एसपी डॉ. कुमार आशीष ने जिले मे पुलिस विभाग मे फैले भष्ट्राचार पर अंकुश लगाने के साथ पुलिस प्रणाली को सजग, मुस्तैद और जनसंवेदनशील बनाने के लिए एक अच्छी पहल की शुरूआत की है।जिसकी सराहना की जा रही है। उन्होंने लोगो से थाना स्तर पर भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत करने की अपील की है।

उन्होने कहा है कि अक्सर थानों में आम जनता के प्राथमिकी सुलभतापूर्वक दर्ज न होने,पासपोर्ट-चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन में पैसे की शिकायत लेने, केस निष्पादन में अनुचित लाभ लेने के साथ कई थानों में बिचौलियो के हस्तक्षेप होने की शिकायत मिल रही थी।जिसके मद्देनजर उन्होने आम लोगों की सुविधा के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के सरकारी मोबाइल नम्बर 8544428209 या पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल नम्बर 9431822988 पर कॉल/व्हाट्सएप के माध्यम से समुचित सबूत के साथ शिकायत करने की अपील किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत भी वे ऑफिस में मिलकर बता सकते हैं।शिकायकर्त्ता की पहचान गुप्त रखा जायेगा।उन्होने कहा कि मोतिहारी पुलिस का लक्ष्य पारदर्शिता के साथ जन सरोकार से जुड़ी पुलिसिंग करना है।इस दिशा मे लगातार प्रयास किया जा रहा है कि लोगो को निष्पक्ष और सुलभ न्याय निशुल्क उपलब्ध करवाएं जाएं।उन्होने आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में हमारा साथ दें,जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें।कही भी किसी पुलिसकर्मी द्धारा गलत आचरण किया जाता है तो उसका फोटो,ऑडियो वीडियो के माध्यम से उसे उजागर कर पुलिस प्रशासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने में सहयोग करें।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मे एसपी द्धारा महिलाओं के लिए 24×7 हेल्पलाइन कामकाजी महिला कर्मियों के बच्चों के लिए शिशुगृह,जनशिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए जनता के दरबार का आयोजन,थाना दिवस कार्यक्रम के साथ हॉक बाइक पेट्रोलिंग के साथ 50 हजार या अधिक नकद ले जा रहे लोगो को पुलिस सुरक्षा में निशुल्क आवागमन इत्यादि पहल की शुरूआत कर एसपी ने पुलिस की जनोन्मुखी पुलिसिंग चेहरा बनाने की दिशा मे सार्थक प्रयास किया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news