रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सहित 06 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी स्टेशन से 03 से 24 सितम्बर तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस में 05 से 26 सितम्बर तक न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा।
इसी तरह से 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 02 से 30 सितम्बर एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग स्टेशन से अस्थाई रूप से लगाया जाएगा। वापसी में 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में 04 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच नौतनवा स्टेशन से अस्थाई रूप से लगाया जाएगा। इसके अलावा 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस में 04 से 27 सितम्बर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग स्टेशन से अस्थाई रूप से लगाया जाएगा। वापसी में 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 05 से 28 सितम्बर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच कानपुर स्टेशन से अस्थाई रूप से लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।