Search
Close this search box.

क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, छह लोग गिरफ्तार

Share:

साइबर फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तर किए गए आरोपी।

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड व लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का साइबर थाना बल्लभगढ़ टीम ने भंड़ाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, तेलगाना, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में कई साइबर फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों का नाम पवन कुमार, संदीप कुमार उर्फ सोनू, अनिल कुमार, पीयूष, शाहरुख खान और मुस्कान उर्फ फ्लोरा है। आरोपित पवन कुमार, संदीप कुमार, अनिल कुमार, शाहरुख खान दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले हैं तथा आरोपित पीयूष बल्लभगढ़ के गोच्छी का तथा महिला आरोपित मुस्कान उर्फ फ्लोरा फरीदाबाद के एनक्लेव पार्ट 2 की रहने वाली है। आरोपितों में मुख्य आरोपित पवन है जो उत्तम नगर, दिल्ली में कॉल सेंटर चलाता है। आरोपित का भाई संदीप और पिता अनिल साइबर फ्रॉड में उसकी सहायता करते हैं। आरोपित दिल्ली के नजफगढ़ में एक फोन की दुकान पर काम करता था। वहां से क्लब में जाने पर शाहरुख से जान पहचान हुई। आरोपित पवन की एक गर्लफ्रेंड फरीदाबाद में थी जिसके जरिए महिला आरोपित मुस्कान और पीयूष के साथ जानकारी हुई। मुख्य आरोपित का भाई संदीप फ्रॉड कॉलिंग करके फर्जी बैंक वेबसाइट के जरिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर पेमेंट गेटवे के जरिए फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। मुख्य आरोपित का पिता अनिल बाहर बैठकर निगरानी का काम करता था। आरोपित मुस्कान व पीयूष फर्जी कॉलिंग के लिए सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे। शाहरुख फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराकर बैंक गेटवे से पैसे निकालने व बैंक खाते में डालने की ऐप उपलब्ध कराता था।

उन्होंने बताया कि आरोपितों ने कॉल स्पूफिंग के जरिए बैंक कस्टमर केयर के नंबर से फेक कॉल कर बल्लबगढ़ के ऊंचा गांव के रहने वाले जितेंद्र के साथ 58 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर बल्लबगढ़ में 21 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वे कई बैंक खातों का साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल करते थे। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड के मामले में आरोपितों के साथ शामिल अन्य लोगों की पुलिस टीम तलाश कर रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news