Search
Close this search box.

प्रवर, अवर सहायक और पूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जारी

Share:

UPSSSC

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 के तहत मुख्य सेविका परीक्षा पद का पाठ्यक्रम जारी किया है। अभ्यर्थियों को दो घंटे में सौ प्रश्न हल करने होंगे। लिखित परीक्षा सौ अंक की होगी।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रवर-अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जारी की है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार 76 पदों के लिए आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजी 18 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई थीं।

उत्तर कुंजी पर मिली आपत्तियों का विशेषज्ञों की समिति से परीक्षण कराने के बाद संशोधित उत्तर कुंजी जारी की गई है। इसी प्रकार सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक शोध अधिकारी प्रतियोगात्मक परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी 12 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर आपत्तियां मांगी गई थी। इसकी भी संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है।

मुख्य सेविका परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 के तहत मुख्य सेविका परीक्षा पद का पाठ्यक्रम जारी किया है। अभ्यर्थियों को दो घंटे में सौ प्रश्न हल करने होंगे। लिखित परीक्षा सौ अंक की होगी। पाठ्यक्रम में मुख्य सेविका की भूमिका और जिम्मेदारियां, विवाह परिवार, जाति लिंग की असमानता, धर्म और भाषाएं, सामाजिक समस्याएं और विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दे, जनसंख्या विस्फोट, जनसंख्या वृद्धि एवं नियंत्रण, ऊर्जा, बेसल, उपापचय, सामाजिक परिवर्तन एवं सामाजिक नियंत्रण सहित अन्य विषय शामिल किए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news