जिला जज व कमिश्नर ने पहले आवेदक को दिया चैंबर निर्माण का फॉर्म
गणेश चतुर्थी जिला न्यायालय के अधिवक्ताओ के लिये खुशियां लेकर आयी है। बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी व कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत के हाथों चैंबर के लिए पहला आवेदन फार्म जारी किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में दशकों से अधिवक्ता न्यायालय परिसर में चैंबर निर्माण की मांग कर रहे थे। इधर जिला बार की नई कार्यकारणी ने चैंबरों के निर्माण के प्रयास किए। अध्यक्ष नीरज साह व सचिव दीपक रूवाली ने कहा कि बार के अपने फंड और अधिवक्ताओं और उच्च अधिकारियों के सहयोग से चैंबर निर्माण का कार्य संभव हो पाया है। बताया गया कि अब जल्द ही अधिवक्ताओं को चैंबर सौंपे जायेंगे।
इस दौरान बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल, मनीष मोहन जोशी, तरुण चंद्रा, उमेश कांडपाल, गंगा बोरा, किरन आर्य, मनीष कांडपाल, बीसी पाल, हरिशंकर कंसल, ओमकार गोस्वामी, अखिलेश साह, राजेश चंदोला, भानु प्रताप, प्रदीप परगाई सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।