Search
Close this search box.

प्रभास की मदद को शरद केलकर की आदिपुरुष में एंट्री, हिंदी संस्करण में फिर गूंजेगी ‘बाहुबली’ की आवाज

Share:

आदिपुरुष, शरद केलकर

फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ से हिंदी सिनेमा के चोटी के निर्देशकों में शुमार हो चुके ओम राउत की अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए सिनेमाघरों की बुकिंग पर काम शुरू हो चुका है। जैसा कि ‘अमर उजाला’ ने साल के शुरुआत में ही बता दिया था कि ये फिल्म दुनिया भर में करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की तैयारी में है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम तेजी से जारी है। इसके आईमैक्स संस्करण पर अमेरिका में काम चल रहा है और जल्द ही फिल्म की डबिंग पर काम शुरू होने जा रहा है। फिल्म में प्रभास पराक्रमी राम का चरित्र निभा रहे हैं लेकिन फिल्म ‘साहो’ और ‘राधेश्याम’ में प्रभास की हिंदी को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया के चलते ‘बाहुबली’ सीरीज के बाद एक बार उनकी आवाज हिंदी में डब करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
प्रभास, शरद केलकर
डबिंग के बाहुबली की वापसी
भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी में शुमार ‘बाहुबली’ में लोकप्रिय अभिनेता शरद केलकर ने प्रभास के किरदारों को आवाज दी थी। और, शरद केलकर को ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ के हिंदी संस्करण में पराक्रमी राम की आवाज बनाने की बात भी फाइनल हो चुकी है। शरद केलकर ने इस फैसले की बात अपने मित्रों के बीच साझा करनी शुरू की है और फिल्म बनाने वाली कंपनी टी सीरीज के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। शरद केलकर सोमवार को नेटफ्लिक्स की रजत जयंती पर मुंबई में हुए फिल्म्स डे भी शामिल हुए थे। रितेश देशमुख और यामी गौतम के साथ बनी फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ के पूर्वावलोकन में शरद ने भी हिस्सा लिया और बताया गया कि वह फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं।

शरद केलकर की भारी आवाज की तारीफ
नेटफ्लिक्स के फिल्म्स डे पर पहुंचे शरद केलकर की भारी आवाज की कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे मनीष पॉल ने बार बार तारीफ की और बताते हैं कि इस आवाज के चलते ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनाने वालों ने उनसे ही फिल्म के हिंदी संस्करण में भगवान राम के चरित्र की डबिंग कराने का फैसला किया है। ‘बाहुबली’ सीरीज के बाद ये दूसरा मौका होगा जब शरद केलकर अभिनेता प्रभास की किसी बहुभाषी फिल्म के लिए हिंदी में डबिंग करते नजर आएंगे। अखिल भारतीय सुपरस्टार बनने की कोशिशों के चलते प्रभास ने अपनी पिछली फिल्मों ‘साहो’ और ‘राधेश्याम’ के हिंदी संस्करणों की डबिंग खुद की थी।
तानाजी के दौरान अजय देवगन और काजोल के साथ ओम राउत

अयोध्या में भव्य कार्यक्रम की तैयारी
फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पूरी दुनिया में 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारियों के बीच ताजा अपडेट ये है कि फिल्म के म्यूजिक रिलीज कार्यक्रम को लेकर भी इसे बनाने वाली कंपनी टी सीरीज में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कंपनी का इरादा अयोध्या में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे के साथ अक्तूबर के महीने में एक भव्य कार्यक्रम करने का है। फिल्म की टीम इससे पहले अगले महीने भी अयोध्या में पूजा करने का एक कार्यक्रम बना रही है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत के सामने कंपनी की तरफ से इन कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जा चुकी है। हालांकि, फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में दिन रात व्यस्त ओम राउत की तरफ से अभी इन कार्यक्रमों पर विचार होना बाकी है।
विज्ञापन
देवदत्त नागे

देवदत्त नागे बने हनुमान
अगले साल मकर संक्रांति के ठीक दो दिन पहले यानी 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में राम का चरित्र प्रभास, लक्ष्मण का चरित्र सनी सिंह और सीता का चरित्र कृति सैनन निभा रही हैं। फिल्म में रावण के किरदार में सैफ अली खान दिखेंगे जबकि हनुमान के चरित्र के लिए मराठी अभिनेता देवदत्त नागे को लिया गया है। देवदत्त निर्देशक ओम राउत की पिछली फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ में भी काम कर चुके हैं। मराठी धारावाहिक ‘जय मल्हार’ में भगवान खंडोबा के चरित्र से घर घर में लोकप्रिय हुए देवदत्त ने कलर्स पर प्रसारित धारावाहिक ‘वीर शिवाजी’ में तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था। इसी धारावाहिक से देवदत्त का डेब्यू भी हुआ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news