Search
Close this search box.

निर्यातकों ने प्रभारी मंत्री के सामने उठाया आर टू जोन व इंडस्ट्रियल एरिया न होने का मुद्दा

Share:

प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को मांग पत्र सौंपता मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल।

प्रभारी मंत्री से मिला मुरादाबाद हैंडिक्राॅफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल

मुरादाबाद हैंडिक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व मुरादाबाद मंडल के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से भेंट करके उन्हें ज्ञापन सौंपा।

मुरादाबाद हैंडिक्राॅफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव व ईपीसीएच के सीओए सदस्य अवधेश अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन में आर टू जोन का मुद्दा, इंडस्ट्रियल एरिया न होना, कन्टेनर सब्सिडी व एमडीए ग्रांड के अंतर्गत मिलने वाली फेयर सब्सिडी क़ो तुरंत प्रभाव से दोगुना करने, एयरपोर्ट शीघ्र शुरू करने, केंद्र सरकार द्वारा इंट्रेस्ट इक्यालेशन स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी क़ो तत्काल प्रभाव से 3 प्रतिशत से बड़ा कर प्रतिशत करने व शिपिंग लाइन पर दरों के लिए अंकुश लगाने संबंधी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया।

अवधेश अग्रवाल ने आगे बताया कि प्रभारी मंत्री ने बहुत सकारात्मक रूप से इनको मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर हल कराने का भरोसा दिया, अंत में सभी ने बुके देकर आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मंडल में एमएचईए के संरक्षक नजमुल इस्लाम, अध्यक्ष नवेदुर रहमान, ईपीसीएच के वाईस चेयरमैन कमल सोनी, ईपीसीएच के सीओए सदस्य नबील अहमद, नदीम अहमद, विभोर गुप्ता, प्रेमवीर सिंह, अशोक पुगला, नदीम, राजू भंडूला, शकील भाई, मुमताज़ हुसैन, मोहित माथुर, सुहैल अलबी, जीशान, सोमाईल, मोहम्मद क़ासमी आदि निर्यातक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news