Search
Close this search box.

खेल परिसर में तीरंदाजी के लिए तैयार होगा सभी सुविधाओं से युक्त फील्ड: संदीप सिंह

Share:

फरीदाबाद पहुंचने पर खेल मंत्री सिंह का स्वागत करते आयोजक

खेलमंत्री ने की फरीदाबाद, गुरुग्राम व रेवाड़ी के लिए एक दर्जन से अधिक खेल सुविधाओं की घोषणा भी की

प्रदेश के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तीरंदाजी फील्ड तैयार किया जाएगा। इससे यहां से तीरंदाजी के भी बेहतरीन खिलाड़ी निकलेंगे। इसके साथ ही सेक्टर-12 खेल परिसर में हाकी मैदान में फ्लड लाईटें व नए गोल पोस्ट लगाई जाएंगी और बास्केटबाल के खिलाडिय़ों के लिए चेंजिंग रूम, बाथरूम और शौचालय तैयार करवाए जाएंगे। वे सोमवार को हाकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में खेल व खिलाडिय़ों के लिए सबसे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले नेता वोटों के लिए स्टेडियम तैयार करवाते थे और उनमें खिलाडिय़ों की जरूरत का ध्यान कम रखा जाता था। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद सेक्टर-12 के इस खेल परिसर में फुटबाल ग्राउंड में स्थित स्टेज को कुछ पीछे हटाकर बड़ा किया जाएगा और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1100 खेल नर्सरियां स्थापित करने की घोषणा की थी और इनमें से 800 अलॉट कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले खिलाडिय़ों को पदक जीतने के बाद मंत्रियों के चक्कर लगाने के पश्चात ईनाम राशि मिलती थी लेकिन अब उन्हें खेल की प्रेक्टिस के दौरान ही ईनाम राशि दे दी जाती है। खेल राज्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2009 के बाद से जितने भी खिलाडिय़ों के कैश अवार्ड बचे हुए हैं, वह एप्लाई करें। उन्हें पूरा पैसा दिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए फरीदाबाद व गुरुग्राम की हाकी टीमों के खिलाडिय़ों से मुलाकात की और मैच शुरू करवाया। इस अवसर पर उन्होंने फरीदाबाद जिला के कई आवार्डी खिलाडिय़ों को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा ने खेल राज्यमंत्री का स्वागत किया और सभी खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई भी दी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार, तहसीलदार नेहा सहारण, उपनिदेशक खेल गिर्राज सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सिंह, मंच संचालक ज्योति कुमार छाबड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति, प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news