Search
Close this search box.

भारतीय पुरुष अंडर-20 टीम ने रचा इतिहास, 21वीं एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में किया प्रवेश

Share:

21st Asian Mens U-20 Volleyball Championship

भारत ने रिफा, बहरीन में चल रहे 21वीं एशियाई पुरुष अंडर-20 वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 3-1 (25-21, 23-15, 25-18, 25-17) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

टीम के कप्तान दुष्यंत सिंह अमन कुमार, समीर चौधरी, अजीत शीको, तनिश, हर्षित गिरी, संदीप और सचिन डागर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया। भारतीय टीम आज रात फाइनल में कोरिया और ईरान के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी।

इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईवीबी विश्व अंडर-21 मेन्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

प्रो. (डॉ.) अच्युत सामंत, (संसद सदस्य और अध्यक्ष, वीएफआई), रामावतार सिंह जाखड़ (कार्यकारी उपाध्यक्ष – सीजेड, एवीसी), अनिल चौधरी (महासचिव) और सुनील तिवारी (कोषाध्यक्ष और सदस्य वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने सभी खिलाड़ियों और कोचों को उनके जबरदस्त और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news