भदोही जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण
– छेछुआ गांव के पैंतीस और इटहरा के चार परिवारों के विस्थापन का निर्देश
पूर्वांचल में सूखे के हालत हैं लेकिन गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान के धौलपुर से चंबल का 25 लाख क्यूसिक पानी छोड़े जाने से बाढ़ का पानी गांवों में घुसने लगा है। कटान भी तेज हो गया है। जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को विस्थापित कर जमीन का पट्टा आवंटित करने का आदेश दिया है।
भदोही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सीतामढ़ी क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। सम्भावित बाढ़ से होने वाले प्रभावित गांवों छेेछुवा, भुर्रा, इटहरा, रामपुर घाट, कलिक मवौया, सीतामढ़ी, धनतुलसी सबसे अधिक प्रभावित गांव हो सकते हैं। गंगा नदी के कटान क्षेत्र छेछुआ में ढाई सौ आबादीे के 35 परिवारों को विस्थापित कर बाढ़ चौकी श्रीनारायण इण्टर कालेज धनतुुलसी में रखने का निर्देश दिया गया है। प्रभावित परिवारों को पट्टे की जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया गया है। इटहरा कटान क्षेत्र के चार परिवारों को बाढ़ चौकियों में लाया गया है।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर के साथ सम्बन्धित अधिकारियों को राहत शिविर के साथ प्रभावित होने वाले प्रमुख मार्गों पर नाव की व्यवस्था एवं राहत सामाग्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि गंगा के नजदीक वाले गांवों में बड़े पैमाने पर उपजाऊ जमीन कटकर गंगा मेें समाहित हो रही हैं, इससे फसल प्रभावित होने से किसान का बड़ा नुकसान हो रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत चौकियां बनायी गयी हैं। सभी बाढ़ चौकियों पर कर्मचारियों की तैनाती कर क्रियाशील कर दिया गया हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्रों के लिये पर्याप्त नाव की व्यवस्था सहित अन्य राहत सामाग्री की व्यवस्था कर ली गयी हैं। जिला प्रशासन हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित कटान क्षेत्र के गांवों के लेखपाल व अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में ही भ्रमणशील रहें तथा बाढ़ से होने वाले नुकसान पर पैनी नजर रखते हुये तत्काल सर्वे सुनिश्चित करें।
केंद्रीय जल आयोग वाराणसी के अनुसार भदोही के सीतामढ़ी स्थित मीटर गेज पर गंगा का जलस्तर शुक्रवार शाम 7 बजे 79.720 मीटर के आंकड़े को पार कर गया। गंगा प्रति घंटे तीन सेंटीमीटर बढ़ रहीं हैं। 29 अगस्त की दोपहर बाद भदोही में और जलवृद्धि के आसार हैं, क्योंकि धौलपुर से छोड़ा गया पानी प्रयागराज से भदोही में पहुंच जाएगा। उफनती गंगा को देख ग्रामीणों के होश उड़े हैं। छेछुआ में कटान तेज है तो बस्तियों के पास पानी पहुंच गया है। धनतुलसी, डीघ, कलिक मवैया और बसगोती मवैया गांव में पानी का फैलाव बढ़ रहा है। फिलहाल जिला प्रशासन का दावा है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।