Search
Close this search box.

इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

Share:

IGNOU में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन |  Last date extended for admission in IGNOU, can apply till this date | IGNOU  में प्रवेश

इग्नू की जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश एवं पुनःपंजीकरण के लिए समस्त पाठ्यक्रमों में आवेदन की तिथि को 9 सिंतबर तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने शनिवार को दी।

उन्होंने बताया कि अध्ययन केंद्र पर स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। स्नातक स्तर पर कई विषयों में ऑनर्स पाठ्यक्रम भी चलाए जाते हैं। अध्ययन केंद्र पर संचालित कुछ प्रमुख पाठ्यक्रम जैसे ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पत्रकारिता में डिप्लोमा, मार्गदर्शन में प्रमाण पत्र, व्यवसाय कौशल में प्रमाण पत्र, आपदा प्रबंधन स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि में छात्र-छात्राओं की विशेष रूचि देखी जा रही है।

केन्द्र के समन्वयक डॉ सिंह ने बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से संपन्न होगी।कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान है। इग्नू द्वारा छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी समस्त सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है।प्रवेश के साथ ही शिक्षार्थियों को विश्व स्तरीय अध्ययन सामग्री का वितरण किया जाता है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं जहां पर उन्हें पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के बारे में बताया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news