Search
Close this search box.

सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स ||

Share:

आलू का चिप्स कैसे बनाया जाता है? - Quora

 

बारिश का मौसम आ रहा है और ऐसे में चाय और स्नैक्स बहुत खाने का मन होता है। पर बनाने का मन नहीं करता है। इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए कुछ इंस्टेंट स्नैक्स रेसिपी ले कर आई हूँ। जी हां, आज आलू से क्रिस्पी आलू चिप्स) बनाएंगे। इसके लिए आपको बहुत हीं कम समय चाहिए और चिप्स को धूप में सुखाने का झंझट भी नहीं है।

Business Idea: You can start the business of making potato chips know the  cost and how much is the profit pmgkp - Business Idea: घर बैठे शुरु कर सकते  हैं आलू चिप्स

 

और हां, इसे बनाने में आपको सिर्फ 3 चीजों की जरुरत होगी जो कि आपके घर पे आसानी से मिल जाएगी। इसे हम बहुत हीं कम तेल में बनाने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं ….

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 1

क्रिस्पी आलू चिप्स को बनाने की सामग्री:-

  • आलू: 2
  • पानी: 2 कप
  • सोडा: 1/5 चम्मच (1 चुटकी)
  • नमक: 1/2 चम्मच
  • तेल : 50 ग्राम

क्रिस्पी आलू चिप्स को बनाने की विधि: –

  1. सबसे पहले आलू का छिलका उतार लें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 3

2.I.  और उसे पतला पतला काट लें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 5

2.II. अगर आपके पास चिप्स काटने वाली मशीन है तो आप उससे भी काट सकते हैं ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 7

3. फिर उसे पानी में डाल दें और उसे अच्छे से पानी में डुबो दें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 9

4. फिर गैस पर कढ़ाई में पानी रख दें और उसमे थोड़ा सोडा और नमक डालें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 11

5. जब पानी में उबाल आने लगे तो कटे हुए आलू को डाल दें और उसे 2 मिनट तक उबालें।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 13

6. फिर उसे निकाल लें और उसे ठंढे पानी से धो लें।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 15

7. फिर उसे टिसू पेपर पे डाल दें ताकि उसका पानी अच्छे से सोख ले।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 17

8. अब पैन में तेल डालें और उसे गरम लें फिर मध्यम आंच पे चिप्स को डाल कर उसे फ्राई करें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 19

9. 2-3 मिनट फ्राई करने के बाद ये कुछ ऐसा सुनहरा हो जायेगा, वैसे हीं सारे चिप्स को फ्राई कर लें ।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 21

10. और आपका चिप्स बनकर तैयार है।

[New] सिर्फ 50 ग्राम तेल में बनाये क्रिस्पी आलू चिप्स || Aaloo chips recipe Step By Step with Photo Step 23

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news