Search
Close this search box.

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ ||

Share:

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold  dessurt cup recipe in hindi

कई बार ऐसा होता है कि हमारे घर अचानक मेहमान आ जाते है और हमें समझ नहीं आता कि उन्हें क्या खिलाये | तो उसी को ध्यान में रखते हुए आज मैं चॉकलेट से बनने वाली 5 मिनट की रेसिपी लाई हूँ ,जिसे आप झटपट बना सकते है |
ये बच्चो को ज्यादा पसंद आता है, तो अगर आपके घर में बच्चें है तो इसे जरूर ट्राई करे |

चलिए फटाफट रेसिपी शुरू करते है, तो इसे बनाने के लिए हमें चाहिए…

बनाने की सामग्री:-

  • चॉकलेट केक: 6-7 पीस
  • मिठाई वाली कप: 6
  • पानी: 3-4 चम्मच
  • कॉफ़ी: 1 पैकेट
  • फुल क्रीम : 1/2 कप
  • कंडेंस्ड मिल्क: 1-2 कप
  • डार्क चॉकलेट: 1/2 कप

बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले एक कटोरे में चॉकलेट केक को अच्छे से तोड़ ले |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 1

2. फिर उसे मिठाई वाले कप में 2-2 चम्मच डालकर उसे अच्छे से बैठा दे | (आप ऊँगली से भी कर सकते है )

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 3

3. अब एक छोटे से कप में पानी ले ले और उसमे पूरा कॉफ़ी डाल दे |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 5

4. और कॉफ़ी घुलने तक उसे अच्छे से मिलाये |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 7

5. फिर कप में थोड़ा थोड़ा केक पर डाल दे |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 9

6. अब क्रीम को ले और उसे 15-20 मिनटों तक बीट करे, फिर उसमे कंडेंस्ड मिल्क को डाल दे और 2-3 मिनट तक और बीट करे |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 11

7. अब व्हीप्ड क्रीम को दो भाग में कर ले |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 13

8. फिर एक भाग में मैल्ट किया हुआ चॉकलेट डाल दे और उसे अच्छे से मिला ले |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 15

9. अब सफ़ेद और चॉकलेट दोनों क्रीम को कोण में भर ले | और फिर सफ़ेद वाले क्रीम का एक लेयर कप में लगा ले |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 17

10. उसके बाद चॉकलेट वाले क्रीम का लेयर लगा दे |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 19

11.

उसके ऊपर चॉकलेट केक का लेयर लगा दे |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 21

और लीजिये हमारा चॉकलेट डिजर्ट बन कर तैयार हो गया |जब ये देखने में इतना खूबसूरत लग रहा है तो खाने में तो अच्छा लगेगा ही….. वैसे आप खा कर बताइये |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 23

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news