Search
Close this search box.

भाजपा विधायक के खिलाफ सीआरपीसी का नोटिस जारी, फिर हो सकती है राजा की गिरफ्तारी

Share:

राजा सिंह 

भाजपा से निलंबित विधायक टी. राजा सिंह के पैगम्बर मुहम्मद को लेकर कथित तौर पर विवादित कॉमेडी वीडियो का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक की फिर गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं। गुरुवार को पुलिस ने राजा सिंह के खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में सीआरपीसी धारा 41सीआरपीसी तहत नोटिस जारी किया है। इससे गोशामहल के विधायक टी राजा सिंह की फिर गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। हैदराबाद पुराने शहर में तनाव बना हुआ है। विधायक के आवास और शहर के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और रैफिड एक्शन फोर्स तैनात किया गया है।

बुधवार देर शाम और गुरुवार सुबह से ही पुराने शहर के अलग-अलग इलाकों में अल्पसंख्यकों ने विधायक के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। पुराने शहर में बुधवार रात शहर के बेगमबाजार में स्थित यादव भवन होटल के पास शरारती तत्वों ने कुछ वाहनों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया, जिससे इस क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। इसके बाद बेगमबाजार में ही भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा नेता लड्डू यादव के घर पर हमला करने का भी विफल प्रयास हुआ।

इसी बीच एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पुलिस उपायुक्त आश्वासन देते दिखाई दे रहे है कि राजा सिंह को दोबारा गिरफ्तार किया जाएगा और आंदोलनकारियों से वह शांत रहने का आग्रह कर रहे हैं।

गुरुवार को पुलिस ने राजा सिंह के खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में सीआरपीसी धारा 41सीआरपीसी तहत नोटिस जारी किया है। यह मामले मार्च और फरवरी में विभिन्न पुलिस स्टेशन में दर्ज हुए थे। पुलिस शुक्रवार के जुमे की नमाज के बाद किसी अनहोनी से बचने के लिए राजा सिंह को फिर गिरफ्तार कर सकती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news