Search
Close this search box.

प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने की बाढ़ग्रस्त जिलों में राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग

Share:

Devastation in hadauti flood government should give compensation to traders  BJP | हाड़ौती में तबाही, 100 प्रतिशत खराबा घोषित करे सरकार, व्यापारियों को  दे मुआवजा: BJP | Hindi News, जयपुर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश के बाढ़ग्रस्त जिलों में राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की है। उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल एवं फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाकर निश्चित समयावधि में आर्थिक संबल प्रदान करने की भी मांग की है।

उन्होंने कहा कि तेज बारिश से राज्य के उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह है कि प्रशासन को निर्देशित कर राहत बचाव कार्यों में तेजी लाएं। बारां, झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, करौली और धौलपुर इत्यादि जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुये हैं। इन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, भोजन एवं चिकित्सा सुविधाओं में तेजी लाने के लिए विशेष टीमों के गठन करने की अति आवश्यकता है। साथ ही प्रदेश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल एवं फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाकर निश्चित समयावधि में आर्थिक संबल प्रदान करें।

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news