अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग, गन्ना विकास व आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी के निर्देश पर बुधवार की रात्रि से आज सुबह नौ बजे तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश मार्गो पर आबकारी विभाग का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों, सीमा पर चल रहे होटल रेस्टूरेंट, ढ़ाबा, चाय पान की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाये जाने वाली शराब को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग ने गाजियाबाद के दुहाई टोल प्लाजा के पास जाल बिछाया और आने वाले वाहनों का निरीक्षण किया। उस दौरान वहां कुछ संदिग्ध वाहनों को रोककर निरीक्षण किया गया। जिसमें से बीयर की दो तीन खाली बोतले पायी गयी। इसी तरह बागपत में सघन चेकिंग अभियान चला, वहानों की जमकर जांच पड़ताल की गयी।
देर रात्रि से सुबह तक में प्रदेश में जनपदों चंदौली, बरेली, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कैराना, शामली हरियाणा बार्डर, सरसवा हरियाणा बार्डर, बुलंदशहर हथिनीकुंड चेकपोस्ट पर आबकारी विभाग की टीमें जमकर वाहनों की जांच पड़ताल करती रही। सुबह के वक्त शामली हरियाणा बार्डर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।
उप्र के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बीते दिनों एक बैठक में दूसरे राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के सख्त निर्देश दिये थे। इसके बाद विभागीय अपर मुख्य सचिव ने आबकारी अधिकारियों को बैठक कर यूनिट के तहत कार्य करने के निर्देश जारी किये थे। अगस्त माह को विशेष तौर पर सघन चेकिंग अभियान के लिए रखा गया है, जिसमें 30 अगस्त तक प्रत्येक जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलेगा।