Search
Close this search box.

बायकॉट न मुझे प्रभावित कर सकता है और न मेरी..’, बहिष्कार पर किंग खान ने दिया था सख्त जवाब

Share:

When Shah Rukh Khan Talked About Boycott Bollywood Campaigns, Old Video  Goes Viral | Shah Rukh Khan On Boycott Trend: वायरल हो रहा शाहरुख खान का ये  वीडियो, बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर

सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के निशाने पर बॉलीवुड आया हुआ है। लंबे समय से ट्विटर पर हैशटैग ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड की हर फिल्म को निशाने पर लिया जा रहा है। बीते कुछ दिनों में ‘शमशेरा’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘लाल सिंह’ चड्ढा समेत कई फिल्मों को बायकॉट का सामना करना पड़ा, जिसका असर इन फिल्मों के कलेक्शन पर सीधा दिखा। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का बहिष्कार भी अभी से शुरू हो गया है, जिसमें शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान बायकॉट के बारे में क्या सोचते हैं। आज हम आपको बायकॉट पर शाहरुख खान के बयान के बारे में बताने जा रहे हैं।
शाहरुख खान

दरअसल, बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड के कई सितारों ने बायकॉट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लेकिन शाहरुख खान ने साल 2015 में अपनी राय इस मुद्दे पर रख दी थी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान कहते दिख रहे हैं कि कभी कभी बायकॉट अच्छा भी रहता है। अभिनेता ने कहा था कि कभी-कभी यह अच्छा होता है, जब फिल्म अच्छी नहीं चलती है तो आपको यह बहाना मिल जाता है कि सोशल बायकॉट हुआ था, इसलिए ऐसा हुआ।
शाहरुख खान

इसके आगे शाहरुख खान ने कहा था कि मां खाना अच्छा ही बनाती हैं, आपको पसंद करना होगा। इस इंटरव्यू में पत्रकार ने शाहरुख खान से सवाल करते हुए कहा था कि जो खाना खाएगा वही बताएगा कि खाना अच्छा है या नहीं। जिस पर शाहरुख ने कहा था कि हां इससे मां नहीं खराब हो जाती है। बता दें कि यहां फिल्म की बात हो रही थी और मां ऑडियंस को कहा गया था। इसके आगे बॉलीवुड में चली डर की हवा पर किंग खान ने कहा था कि सच बोलूंगा.. बड़े बोल नहीं बोलूंगा। हवा से नहीं हिलने वाला हूं। हवा से झाड़ियां हिलती हैं।
Shahrukh Khan

शाहरुख खान ने आखिर में ये भी कहा था कि इस देश में जितना प्यार मुझे मिला है। मैं ये बात डंके की चोट पर बोल सकता हूं कि इतना प्यार बहुत कम लोगों को किया गया होगा। मुझे नहीं लगता कि इसने (बायकॉट) मुझे या मेरी फिल्म को प्रभावित किया है या कभी मुझे या मेरी फिल्म को प्रभावित करेगा।
विज्ञापन
shahrukh khan

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्रा एक साथ कई बड़ी फिल्मों में दिखाई देंगे। 2023 में उनकी बैक टू बैक फिल्में रिलीज होंगी। वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘पठान’ में दिखाई देंगे, जो अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। उनकी फिल्म ‘जवान’ 2023 में 2 जून को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा, शाहरुख ‘डंकी’ में भी दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। यह फिल्म भी अगले साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news