जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव मे एक राशन डीलर केदार सिंह की मौत हो गई है।जिसका आरोप किसी अपराधी पर नही बल्कि पुलिस पर ही लगाया जा रहा है।मृतक के बेटे ने इस मामले पर थाने के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले पुलिस ने उन्हे छत से नीचे फेका फिर उनका इलाज कराने के बजाय उन्हे थाने मे रखकर उनकी पिटाई की गई।जिस कारण उनकी मौत हो गई। वही इस घटना के विरूद्ध खिलाफ लोगों मे काफी गुस्सा है,लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस पिपरा थाना क्षेत्र मे कल देर रात कुंवरपुर के एक डीलर केदार सिंह को गिरफ्तार करने गयी थी। आरोप है कि डीलर को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस उसे बेरहमी से पीटने लगी लाख गुहार लगाने के बाद भी पुलिस नही मानी और आखिरकार डीलर जो अपने दो मंजिले मकान पर सोया था को उठाकर नीचे फेंक दिया और फिर उसे लाठी से पीटते और घसीटते हुए गाड़ी में लाद लिया और बाद में उसकी हालत नाजुक होते देख मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहां केदार सिंह की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार डीलर केदार सिंह पर कोई पुराना केस चल रहा था, जिसमें पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। वहीं परिजनों के मुताबिक जिस केस में पुलिस डीलर को गिरफ्तार करने गई थी उस केस में पहले ही डीलर को बेल मिल चुका था।परिजनों के मुताबिक पुलिस केस को रफा दफा करने में जुटी है। वहीं डीलर पुत्र ने एसपी ,डीआईजी सहित मानवाधिकार आयोग को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।वही दूसरी ओर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।