शहर के चुड़ीपट्टी रमजान पुल स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में डेढ़ सौ वर्ष पुरानी कीमती अष्टधातु की मुकुट चोरी हो गयी है। बुधवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी के पुत्र विश्वजीत तिवारी मंदिर का गेट खोलने पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक अंजनी कुमार, एएसआई संजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे।
मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान ने पुजारी के पुत्र से घटना की जानकारी ली। पुजारी के पुत्र विश्वजीत तिवारी रोज की तरह मंदिर का गेट खोलने मंदिर के द्वार पहुंचे। जैसे ही मंदिर के गेट को खोला और अंदर प्रवेश किये वहां मुकुट नहीं था। यह देख वे आश्चर्य चकित हो गयें। तभी आसपास के लोग भी वहां जुटने लगें। पुजारी के पुत्र ने बताया कि मंदिर में करीब डेढ़ सौ वर्ष पहले से अष्टधातु का मुकुट शिव जी का था। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि ये चोरी किसी स्मैकर का है। पुलिस जांच में जुटी है।