भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। अब उन्होंने पश्चिम बंगाल की तुलना अफगानिस्तान से की है। दरअसल मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल को लेकर सीबीआई के खिलाफ तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसे लेकर उन्होंने उक्त बयान दिया है।
बुधवार को न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा कि ईडी और सीबीआई अधिकारियों को डराया धमकाया जा रहा है। ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश हो रही है ताकि वे जांच बंद कर दें। यह अफगानिस्तान हो गया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले दिलीप ने कहा था कि सीबीआई और तृणमूल नेताओं में सेटिंग हो गई थी, जिसकी वजह से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी। इसे लेकर केंद्रीय नेतृत्व बेहद खफा है और दिलीप के बयान की रिपोर्ट तलब की है। बावजूद इसके मंगलवार को उन्होंने एकबार फिर कहा था कि बंगाल भाजपा के कहने पर राज्य की योजनाओं का फंड केंद्र सरकार ने रोका है।