Search
Close this search box.

मूंगफली की चटनी कैसे बनाते हैं?

Share:

मूंगफली की चटनी बनाने की विधि Mungfali ki Chatni in Hindiमूंगफली की चटनी साउथ इंडिया के लोग बहुत पसंद करते हैं इसके साथ हम इडली, डोसा,बोंडा,स्नैक्स आदि के साथ खाते हैं इसे हम खाने में हमेशा  इस्तेमाल करते हैं  यह आपके अधूरे खाने को पूरा करता है |इसे हम कितने तरीकों से बना सकते हैं यहां पर मैंने आपको बहुत ही आसान तरीका बताया है | इसे आप 5 मिनट के अंदर में बना सकते है…..तो चलिए मूंगफली की चटनी बनाते है(Easy way to make mungfali chutney), मूंगफली चटनी बनाने की आसान विधि(Dosa ke liye chutney kaise banate hai),

Peanut Chutney Recipe for Dosa and Idli | मूंगफली की चटनी रेसिपी

सामग्री:

  • मूंगफली(Fried ground nuts):  100 ग्राम(भुना हुआ मूंगफली)
  • हरी मिर्च(Green chili): 2
  • नमक(Salt) स्वादानुसार
  • नींबू का रस(Lemon juice): 1 चम्मच
  •  तेल(Oil): 1 चम्मच
  •  सुखी लाल मिर्च(red chili): 1
  • राई(Mustard seeds): 1/4 चम्मच

बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले आप मूंगफली को जार में डाल दें उसके बाद हरी मिर्च,नमक, नींबू का रस, और थोड़ा सा पानी डालकर उसे पीस लें |इसमें आप चाहे तो तोड़ा सा चने का दाल भी भून कर डाल सकते है लेकिन मई यहाँ पे सिर्फ मूंगफली का ही बनायीं हु|

बादाम की चटनी कैसे बनाते हैं? How to make Nuts chutney with Photo?

2. फिर उसे खोलें और फिर थोड़ा सा पानी डालकर उसे पतला पीस लें|

बादाम की चटनी कैसे बनाते हैं? How to make Nuts chutney with Photo?

 

3. अब उसे किसी कटोरे में निकाल ले |

बादाम की चटनी कैसे बनाते हैं? How to make Nuts chutney with Photo?

तड़का लगाए:-

4. अब गैस पर  फ्राई पैन रखें और उसमें  तेल डालें |

बादाम की चटनी कैसे बनाते हैं? How to make Nuts chutney with Photo?

5. फिर उसमें लाल मिर्च को आधा-आधा तोड़कर डाले और करी लिव्स को डालकर गैस बंद कर दें |

बादाम की चटनी कैसे बनाते हैं? How to make Nuts chutney with Photo?

6. उसे मूंगफली की चटनी में डालें और चटनी को चम्मच से मिला दे |

बादाम की चटनी कैसे बनाते हैं? How to make Nuts chutney with Photo?

7. और आपकी मूंगफली की चटनी तैयार हो गई…😋😋😋

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news