पटना में नौकरी की मांग कर रहे सीटीईटी-बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मंझौल इकाई ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया। घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता रवि कुमार के नेतृत्व में आरसीएस कॉलेज मंझौल के सामने एसएच-55 पर जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
मौके पर अभाविप के बिहार राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि कल सोमवार को बिहार सरकार के पदाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया लाठीचार्ज निंदनीय है। तिरंगा में लिपटे अभ्यार्थी पर अधिकारी द्वारा लाठी बरसाना बिहार के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान का अपमान है। सरकार ऐसे पदाधिकारी पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे, अपने व्यवहारिक कल्चर में बदलाव करे तथा अभ्यार्थियों के मांगों को पूरा करे, नहीं तो विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगी।
प्रांत छात्रा सह प्रमुख स्वेत निशा एवं छात्र नेता संगम प्रियदर्शी ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद सड़क पर उतरकर पुतला दहन के माध्यम से आह्वान करती है कि बिहार सरकार से जल्द से जल्द अपने कार्यशैली में बदलाव लाए। अन्यथा इस तरह के लाठीचार्ज का जवाब विद्यार्थी परिषद सड़क से लेकर सदन तक मार्च एवं विभिन्न आंदोलन के माध्यम से देकर सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी।
मीडिया प्रभारी अमित कुमार एवं कार्यकारणी सदस्य ज्योति कुमारी ने कहा कि वर्तमान सरकार आम जनमानस एवं विभिन्न तरह के नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के साथ शोषण कर रही है। बिहार के छात्र, युवा, नौजवान सरकार के इस रवैए को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।