Search
Close this search box.

वनडे कप में कमर की चोट के बाद भारत लौटे क्रुणाल पांड्या

Share:

Krunal Pandya return India One Day Cup

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या इंग्लैंड से स्वदेश लौट आए हैं। क्रुणाल वनडे कप में वारविकशायर टीम का हिस्सा थे और नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा।

क्रुणाल बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए और दूसरी पारी के लिए मैदान पर नहीं लौटे और न ही डरहम पर रविवार की जीत में कोई भूमिका निभाई।

डॉक्टरों के परामर्श के बाद, पांड्या के तीन सप्ताह तक मैदान से दूर रहने की संभावना है और इसलिए बियर्स के नॉकआउट चरण में पहुंचने पर वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

वारविकशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने एक बयान में कहा, टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए क्रुणाल को खोना निराशाजनक है, लेकिन उनके साथ हमारी शुभकामनाएं हैं। वह समूह के चारों ओर एक उत्कृष्ट रोल मॉडल थे और मुझे यकीन है कि टीम के युवा सदस्यों ने उनसे पिच पर और बाहर बहुत कुछ सीखा होगा।

पांड्या ने अब तक वन डे कप में वारविकशायर के लिए पांच मैच खेले हैं। पांड्या ने चार पारियों में 33.50 की औसत से 134 रन बनाए हैं। टीम के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 74 है, जो उन्होंने सरे के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 9 विकेट भी लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ससेक्स के खिलाफ है, जहां उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने 1 जुलाई को पूरे 2022 रॉयल लंदन कप अभियान के लिए क्रुणाल के साथ करार किया था।

बता दें कि 31 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर और बल्लेबाज क्रुणाल ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया, जहां उन्होंने 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।

पांड्या ने अब तक भारत के लिए 19 टी20 और पांच वनडे मैच खेले हैं। ऑलराउंडर आईपीएल में भी नियमित रूप से मुंबई इंडियंस और हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news