केन्द्र और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में चकेरी नया एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के चल रहे निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे मण्डलायुक्त राजशेखर ने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यो में लापरवाही सामने आने पर मण्डलायुक्त ने आरएनएन के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि और विभागीय कार्रवाई करने का भी सिफारिश किया है।
कानपुर महानगर के चकेरी नया एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का जारी निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए मण्डलायुक्त मंगलवार दोपहर पहुंचे और निर्माण कार्यो को परखा और देखा। उन्होंने देखा कि मुख्य भवन का काम अब तक 90 प्रतिशत पूर्ण हैं। बिजली के काम जैसे लाइटिंग, लिफ्ट्स, फायर सेफ्टी इक्विपमेंट, साउंड सिस्टम, सब स्टेशन निर्माण , स्ट्रीट लाइट आदि पूरे हो चुके हैं और टेस्टिंग फेज में हैं। सिविल वर्क जोरों पर है। फ्रंट एलिवेशन और अग्रभाग का काम चल रहा है, जबकि पहले के दौरे में मुख्य भवन का सारा काम 15 अगस्त तक पूरा करना था। लेकिन अबतक 90 प्रतिशत ही काम हो पाया है। राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि मुख्य भवन के सभी कार्यों को पूरा करने के लिए 40 से 45 दिनों की और आवश्यकता है। आरएनएन ने विस्तारित समय सीमा को देखते हुए, आयुक्त ने आरएनएन के जीएम को पूर्व में किए गए कार्य को पूरा नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।
आयुक्त ने एमडी राजकीय निर्माण निगम को व्यक्तिगत रूप से कार्य की निगरानी करने और मुख्य भवन के सभी कार्यों को अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरा करने के लिए पत्र लिखा है। आयुक्त ने इस परियोजना को यदि अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक मुख्य भवन के सभी कार्यों को पूरा नहीं करते हैं तो आरएनएन के अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने और विभागीय कारवाई करने की भी सिफारिश की जाएगी।
जीएम सिविल (एएआई) शिव राजू ने कमिश्नर को बताया कि एयरफोर्स अधिकारियों की मदद से टैक्सी कनेक्टिविटी का काम चल रहा है और अगले 75 दिनों में (15 नवंबर तक) पूरा कर लिया जाएगा। प्रयागराज हाईवे से न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल भवन तक सड़क संपर्क का कार्य चल रहा है, लेकिन काम की गति धीमी है। पुलिया बनकर तैयार है। मिट्टी का काम जारी है। कार्यों में देर देखते हुए आयुक्त ने सड़क निर्माण कार्य में अनावश्यक विलम्ब के लिए ई.ई.पी.डब्ल्यू.डी. को चेतावनी जारी की। एसई पीडब्ल्यूडी ने आयुक्त को बताया कि अक्टूबर अंत तक (आने वाले 2 महीने में) कार्य पूरा किया जाय।
उन्होंने कहा कि 2.7 किलोमीटर के नए स्ट्रेच की रोड लाइटिंग के बारे में पूछे जाने पर, डीएम ने बताया कि 3 करोड़ की परियोजना नागरिक उड्डयन विभाग से स्वीकृति और रिलीज के लिए पीडब्ल्यूडी को भेजी गयी है। डीएम कानपुर नगर और मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी को व्यक्तिगत रूप से इसका अनुश्रवण करने और इसे जल्द से जल्द स्वीकृत कराएं। जीएम सिविल और जीएम इलेक्ट्रिकल एएआई को अक्टूबर के अंत तक डीजीसीए, बीसीएएस (सुरक्षा), अग्नि सुरक्षा विभाग ने सभी आवश्यक एनओसी और मंजूरी प्राप्त कर लें। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को अक्टूबर के अंत तक सार्वजनिक सुविधाओं जैसे फूड कोर्ट, पार्किंग टेंडर , टैक्सी सेवाओं आदि के आवंटन के लिए आवश्यक अग्रिम कदम उठाने के लिए भी कहा, ताकि एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन होने के बाद, सभी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धतता यात्रियों को मिल सके ।
नयी टर्मिनल बिल्डिंग में एयरो ब्रिज की आवश्यकता को देखते हुए आयुक्त ने जीएम सिविल और जीएम इलेक्ट्रिकल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दो एयरो ब्रिज के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने और दिल्ली में एएआई मुख्यालय को भेजने और इसे शीघ्र मंजूरी और निर्माण के लिए निर्देश दिया। इससे से यात्रियों को सुविधा होगी और अधिक से अधिक फ़्लाइट्स कानपुर आ-जा सकेंगे। आयुक्त ने कहा कि अगला दौरा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में निर्धारित किया है। इस बीच कमिश्नर ने डीएम कानपुर और जीएम आरएनएन, जीएम सिविल एएआई को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया।