प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र यादव के नेतृत्व में प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता की मौजूदगी में खंड विकास अधिकारी भीम राव प्रसाद से मिला और उन्हें पांच सूत्रीय मांग पत्र देकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रधान कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
प्रधानों ने बताया कि खंड विकास कार्यालय की लापरवाही के कारण मनरेगा का कार्य पूरा होने के बाद मस्टरोल जीरो है, जिसके कारण मजदूरी लंबित है। इस कारण प्रधान व मजदूरों का संबंध खराब हो रहा है। मस्टरोल की फिडिंग के बाद में डोंगल लगाने में 15 से 20 दिन का समय लग रहा है। मांग कि की ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का टेबल अलग किया जाय, जिससे काम समय से हो और विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। प्रधानमंत्री आवास की फिडिंग लक्ष्य के सापेक्ष कराया जाए। क्योंकि लक्ष्य कम व रजिस्ट्रेशन ज्यादा होने से गांव में जांच के नाम पर भ्रामक प्रचार हो रहा है। खंड विकास अधिकारी के क्रिया कलापों से ग्राम प्रधानों व ब्लाक कर्मियों में असंतोष व्याप्त है। चेतावनी दी कि इन सभी समस्याओं का समाधान दो दिन के अंदर नही हुआ तो ग्राम प्रधान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।