Search
Close this search box.

प्रतियोगिता में दिखा मेधावियों का दम, जीते पदक

Share:

प्रतियोगिता में दिखा मेधावियों का दम, जीते पदक

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा बङहरा स्टेडियम में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय ओपेन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया और दमखम दिखाया। मेधावियों ने जीत का मेडल अपने नाम किया और पदक पर कब्जा जमाया।

सोमवार को आयोजित प्रतियोगिताओं का उदघाटन कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष सोनू पहलवान और बीडीओ धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने फीता काटकर किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विजय निषाद मठखन्ना प्रथम, सिदार्थ राजपूत मलिकशाहपुर दितीय, 400 मीटर बालिका वर्ग मे सीता कुमारी तुरना प्रथम,ममता प्रजापति मठिया दितीय, 800 मीटर बालक वर्ग मे कैलेन्द्र यादव मंझरियां प्रथम, आकाश चौधरी मलहटोला दितीय, नेहाल सिंह तुरना तृतीय रहीं। बालिका वर्ग में राधिका यादव ठेहुना प्रथम, आरती बिन्द रामपुर बंतरा दितीय, शिवानी बिन्द तृतीय रहीं। 1500 मीटर बालक वर्ग मे कलेन्द्र यादव मंझरियां प्रथम, मोनू कुशवाहा पचारा दितीय,चंदन निषाद तृतीय,लांग जम्प मे ऋषभ सिह जेवल प्रथम,गुलशन कुमार जेवल दितीय स्थान प्राप्त किया।

50 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती में मिथिलेश यादव चकेरी प्रथम, 54 किलोग्राम भार वर्ग में लक्ष्मण निषाद छपरा प्रथम, 58 किलोग्राम भार वर्ग में सुभम प्रथम, 63 किलोग्राम भार वर्ग में अभिषेक यादव शेखपुर प्रथम, 69 किलोग्राम भार वर्ग में राहूल बरहपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कबड्डी,बालीवाल,भारत्तोलन आदि खेल आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरित करते हुए मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि हमारे देश मे प्रतिभाओं की कमी नही बस सही मार्गदर्शन व अच्छे प्रशिक्षण की आवश्यकता है। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। एक तरफ शारीरिक विकास होता है तो दूसरी तरफ आपसी भाईचारा को बढावा मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आंचल सिंह व संचालन दिवाकर यादव ने किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news