हादसे में कई यात्री भी हुए घायल
-खैंटावास गांव के पास की है यह घटना
सोमवार को यहां गुरुग्राम से फरूखनगर रोड पर बस-कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। एक की हालत गंभीर भी है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों की जब टक्कर हुई तो जोरदार धमाका हुआ। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी सहम गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गुरुग्राम-फरूखनगर (वाया वजीरपुर) रोड पर गांव खेंटावास के पास एक तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। कार गुरुग्राम की ओर से फरूखनगर की ओर जा रही थी। जैसे ही कार खेंटावास के पास पेट्रोप पंप के पास पहुंची तो सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर होते ही बस में हाहाकार मच गया। यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिरकर चोटिल भी हुए। वहीं कार बस की टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि ऐहतियात के तौर पर कार सवार लोगों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर फरूखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस हादसे में मारे गए व्यक्तियों की पहचान करने में लगी थी।
आशा खबर / शिखा यादव