लोकतंत्र की हत्या करने में माहिर भाजपा दिल्ली में भी साम-दाम-दंड-भेद लगाकर दिल्ली सरकार को अस्त-व्यस्त करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल की ईमानदार सरकार के आगे भाजपा की दाल नही गल रही है। सोमवार को आम आदम पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा के एक और साजिश को उजागर किया।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्हें भाजपा से संदेश आया है कि वे आम आदमी पार्टी को तोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएं, भाजपा उनके विरुद्ध चल रहे सीबीआई-ईडी के झूठे केस बंद करवा देगी।
मनीष सिसोदिया ने भाजपा को जबाव देते हुए कहा, “मैं राजपूत हूँ, महाराणा प्रताप का वंशज हूँ| सर कटवा लूँगा, लेकिन भ्रष्टचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, भाजपा को जो करना है कर ले।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जा रहे हैं, जहां अरविंद केजरीवाल जी गुजरात की जनता को दिल्ली मॉडल के तर्ज पर शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देंगे।
इस बाबत सिसोदिया ने बताया कि मैं अरविंद केजरीवाल जी के साथ 2 दिन के दौरे पर गुजरात जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में पिछले 7-8 सालों में शिक्षा-स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में काम हुए हैं, जिस तरीके से सरकार ने दिल्ली की जनता को 7-8 सालों में महंगाई से लड़ने में मदद की है और पिछले पांच महीनों में पंजाब में भी जिस तेजी से काम हुए हैं, उससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता भी अरविंद केजरीवाल जी को एक मौका देना चाह रही है।
मनीष ने बताया कि वो और अरविंद केजरीवाल अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर गुजरात में अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से मिलेंगे और उनसे अपील करेंगे कि इस बार गुजरात की जनता एक मौका अरविंद केजरीवाल जी को दे। हम 5 साल में गुजरात में वो कर दिखायेंगे जो भारतीय जनता पार्टी के पिछले 27 सालों के शासन में नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों में भाजपा ने गुजरात की जनता के लिए शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के लिए कुछ नहीं किया। लगातार बढ़ती महंगाई से जनता की कमर टूट गई, लेकिन गुजरात की भाजपा सरकार ने महंगाई से लड़ने के लिए कुछ नहीं किया।
सिसोदिया ने कहा कि गुजरात की जनता इस बार एक मौका अरविंद केजरीवाल जी को दे। हम गुजरात में भी दिल्ली की तरह अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, हर तबके के बच्चे को फ्री और शानदार शिक्षा के साथ हर नागरिक को फ्री में बेहतर से बेहतर इलाज मिलेगा।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल