इस्कॉन मंदिर में हुआ सत्संग
कान्हा की माखन चोरी लीला को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। कान्हा ने अपने सखा सुबल, मंगल, सुमंगल, सुदामा, तोसन आदि के साथ मक्खन चुराया और सबने मिलकर खाया। कान्हा की यह बाल लीला मित्तल परिवार की ओर से न्यू गणेशगंज, अमीनाबाद रोड पर आयोजित छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं डिजिटल मूविंग झांकी में दिखी।
झांकी संयोजक अनुपम मित्तल में बताया कि तीसरे दिन रविवार को डिजिटल झांकी में कान्हा की माखन चोरी लीला को दिखाया। इस झांकी को देखने शहर में काफी दूर दूर से लोग आ रहे हैं।
यहां सजाई गईअन्य झांकियों में राम दरबार में राम लक्ष्मण सीता हनुमान के अलौकिक दर्शन, सावन में झूला झूलते राधा कृष्ण, हनुमानजी के हृदय में राम सीता के दर्शन, 20 फिट ऊंचा शिवलिंग, मदारी का खेल दिखाते हुए बंदर, सपेरा की धुनों पर नाचते हुए सांप की एनिमेडेट स्वचालित झांकियां भक्तगणों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। झांकी स्थल पर कोलकाता की एलईडी लाइट से पैनलों एवं विशालकाय द्वारों पर कान्हा की विविध मनोहारी लीलाओं को उकेरा गया है। एवरेस्ट पर्वतमाला पर तिरंगा फहराते हुए वीर सैनिकों के बीच थ्रीडी सेल्फी कार्नर में लोग अपनी सेल्फी ले रहे हैं। झांकी दर्शन रोज शाम 6 से रात 12 बजे तक होंगे।
उधर श्री श्री राधारमण बिहारी (इस्कॉन) मंदिर में भक्तिवृक्ष सत्संग हुआ। इस्कॉन के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी के निर्देशन में सत्संग भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ। भक्तजनों ने सत्संग का श्रवण लाभ लिया व तत्पश्चात भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
आशा खबर / शिखा यादव