स्कूली बच्चों के लिए रियासी जिले के धर्मारी में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उत्सव के साथ कवेस्ट फार इंडियास इंडिपेंडेंस विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को संघर्ष और बलिदान के बारे में प्रभावित करना था तथा हमारे पूर्वजों द्वारा भारत की स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदान के प्रति युवाओं को जागरूक करना था।
इस आयोजन ने लोगों के बीच शांति, सद्भाव और एकता का संदेश फैलाने का अवसर भी प्रदान किया। इस आयोजन में कुल 25 छात्रों और 2 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में योगदान देने और हमारे देश को गौरवान्वित करने की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
आशा खबर / शिखा यादव
