Search
Close this search box.

Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो चेहरे पर इन चीजों का करें इस्तेमाल

Share:

mira rajput

चेहरे की त्वचा समय के साथ डल और फीकी सी दिखने लगती है। जिस पर कई सारे दाग-धब्बे और कई बार भूरे चकत्ते से दिखने लगते हैं। इन सारी समस्याओं को चेहरे पर देखने से लोग और भी ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। जबकि अगर आप चाहती हैं कि स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करे। तो नेचुर चीजों का इस्तेमाल करें। कई स्टार वाइफ्स इन्ही नेचुरल चीजों पर भरोसा करती हैं। इन्हीं में से एक हैं मीरा राजपूत। जो अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग रखने के लिए त्वचा पर रसोई में रखी इन चीजों को लगाती हैं। तो चलिए जानें कौन सी हैं वो चीजें जिनका इस्तेमाल मीरा राजपूत अपनी त्वचा को निखारने के लिए करती हैं।
turmeric
हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल बहुत सारे फेसपैक में मिलाकर करने के लिए बताया जाता है। आम महिला की तरह ही मीरा राजपूत भी हल्दी को चेहरे पर लगाती हैं। बस शहद की कुछ बूंदों के साथ एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। करीब पंद्रह मिनट बाद इसे साफ कर लें। हल्दी और शहद चेहरे की डेड स्किन को रिमूव करने के साथ ही स्किन को क्लियर करती है। जिससे चमक नेचुरली आने लगती है। वहीं शहद त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। जिससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।
तुलसी के पत्ते
तुलसी

मीरा राजपूत खुद की स्किन को सॉफ्ट और पफीनेस से दूर रखने के लिए तुलसी का इस्तेमाल करती हैं। तुलसी को बेहद गुणकारी माना गया है। बस तुलसी के कुछ पत्ते लेकर पानी में भिगो दें। रातभर पानी में भीगे रहने के बाद इन पत्तों को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। इसे चेहरे पर स्प्रे करें। ये चेहरे की रेडनेस के साथ ही पफीनेस और बम्प्स को भी दूर करने में मदद करेगा।
मीरा राजपूत
सनस्क्रीन है बेहद जरूरी

सनस्क्रीन त्वचा के लिए बेहद जरूरी है। इस बात को हमेशा बताया जाता है। अपनी स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन को जरूर शामिल करें। ये सन डैमेज से त्वचा को बचाता है और शरीर में होने वाले फ्रैकल्स को कम करता है। जब भी घर से बाहर निकलें तो सन स्क्रीन को जरूर लगाएं। मीरा राजपूत भी सन स्क्रीन को जरूर लगाती हैं।
सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका

सनस्क्रीन को घर से बाहर निकलने के करीब आधा घंटा पहले ही लगा लेना चाहिए। जिससे सनस्क्रीन त्वचा के अंदर अच्छी तरह से सोख ले और एक प्रोटेक्शन की लेयर बनकर तैयार हो जाए। जिससे धूप में निकलने पर वो अपना काम कर सके और आप धूप की तेज हानिकारक किरणों से त्वचा को बचा सकें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news