Search
Close this search box.

Hair Fall: इस उम्र के बाद और तेजी से झड़ते हैं महिलाओं के बाल, जानें इसे कैसे रोका जाए

Share:

hairfall during menopause period 45 to 55 years of age know how to prevent it

मेनोपोज के दौर से हर महिला को गुजरना ही पड़ता है। इस दौरान शरीर की त्वचा, स्टेमिना समेत हर हिस्से में कुछ न कुछ बदलाव नजर आते हैं। इन बदलावों में बालों का झड़ना भी शामिल है। अधिकांश महिलाएं मेनोपोज के दौरान ज्यादा बाल झड़ने की शिकायत करती हैं। इसके पीछे वाजिब कारण भी है। इस दौर में बालों की देख रेख करना और उन्हें झड़ने से रोकना आसान नहीं है।

मेनोपोज का वक्त वो होता है जिसमें हो रहे बदलावों को समझ पाना आसान नहीं होता। खुद को कितना ही मेंटली प्रिपेयर कर लिया जाए लेकिन मेनोपोज के दौरान तनाव हो ही जाता है। स्किन में हो रहे बदलाव। मूड स्विंग, चिड़चिड़ाहट, हॉट फ्लेशेज। इन सबके बीच बेशकीमती बाल जब तेजी से झड़ते नजर आते हैं तो चिड़ और बढ़ जाती है। उस पर जब ये पता चलता है कि बालों का झड़ना रोकने के लिए कोई ठोस दवा नहीं है तो और निराशा होती है।

ये वो दौर होता है जब न महंगे शैंपू असर करते हैं, ना महंगा ट्रीटमेंट काम आता है। क्योंकि समस्या बालों की नहीं उस हॉर्मोन की होती है जो मेनोपॉज के नाम पर धोखा देने लगता है। यही वजह है कि इस दौरान बाल गिरने का कोई उपाय समझ नहीं आता। ऐसे समय में बेहतर होगा कि आप बाहर के प्रोडक्ट्स की जगह कुछ घरेलू नुस्खों पर फोकस करें। जो आपके झड़ते बालों की समस्या को काफी हद तक सुलझा सकते हैं। सबसे पहले समझते हैं कि मेनोपॉज में बाल झड़ते क्यों हैं।

मेनोपॉज वो वक्त होता है जब महिलाओं को पीरियड आने बंद हो जाते हैं। ये प्रक्रिया चालीस साल के बाद शुरू होती है। जिसका असर धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। पचास की उम्र तक आते-आते पूरा असर दिखाई देने लगता है। स्किन का ढीला पड़ना, बालों का झड़ना और मूड में लगातार बदलाव मेनोपॉज का असर हो सकते हैं।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन नाम के हॉर्मोन का लेवल कम होने लगता है। इसकी वजह से न सिर्फ बाल झड़ते हैं बल्कि सफेद भी होने लगते हैं। सफेद बालों को तो रंग कर काला किया जा सकता है, लेकिन बालों का झड़ना रोकने के लिए कुछ जतन करने पड़ते हैं।

 इसे न सिर्फ बालों में लगाने के लिए उपयोग करें बल्कि डाइट का हिस्सा भी बनाएं। हो सके तो आंवले का जूस पीना शुरू करें। ये मुश्किल लगता है तो आंवला कैंडी, आंवले का मुरब्बा या अचार भी फायदेमंद हो सकता है।

 

बालों में केमिकल वाले शैंपू की जगह मेहंदी लगाना शुरू करें। आप मेहंदी में भी आंवले का पाउडर मिला सकती हैं।  मेहंदी बालों को पोषण और नमी तो देती ही है, साथ ही सफेद बालों को भी नैचरली डाई कर देती है।

तेल

मेनोपॉज के दौरान ऑयल ग्लेंड्स भी धीरे-धीरे कम एक्टिव होती जाती हैं। ऐसे में सिर की मसाज बहुत जरूरी हो जाती है। आप को जो भी तेल सूट करता हो उस तेल से हल्के हाथों से स्कैल्प में मसाज करें। ये ध्यान रखें तेज चंपी नहीं करनी है। सिर्फ तेल के हल्के हाथ लेकर, मसाज करनी है। ये ब्लड सर्कुलेशन बेहतर और ऑयल ग्लेंड्स को एक्टिव करेगा।

अमीनो एसिड से भरपूर डाइट

अपनी डाइट में वो चीजें शामिल करें जो आपको भरपूर अमीनो एसिड दें। इसमें स्प्राउट्स, नट्स, अंडा, हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल हैं। इन चीजों को डाइट में शामिल कर आप अमीनो एसिड की भरपूर खुराक ले सकती हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद होगी।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news