Search
Close this search box.

उत्तराखंड : मौसम की खराबी के चलते कल हल्द्वानी आएगा शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर

Share:

38 साल बाद मिला शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर, हल्द्वानी में होगा अंतिम  संस्कार - after 38 years martyr chandrashekhar harbola body found from  siachen last rites in haldwani upat – News18 ...

सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान शहीद हुए उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर आज नहीं पहुंच सका है। बताया गया है कि मौसम की खराबी के चलते सेना का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है, जिससे शहीद के पार्थिव शरीर को ले जाना संभव नहीं हो पा रहा है।

एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि खराब मौसम के चलते शहीद चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी नहीं लाया जा सका है। लेह में मौसम खराब होने के चलते सेना का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है, जिसके चलते उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर नहीं पहुंच पा रहा है। इसलिए कल मौसम साफ होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को हल्द्वानी लाया जाएगा। इसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी कार्यक्रम भी स्थगित हो गया है।

गौरतलब है कि विगत 29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान आए एवलांच में लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला शहीद हो गए थे। 38 साल बाद उनके पार्थिव शरीर को सेना ने सियाचिन में खोज निकाला है। शहीद चंद्रशेखर के परिजनों को भारतीय सेना से मिली जानकारी के बाद जहां एक तरफ उनमें संतोष का भाव था वहीं उन्हें दुख भी था। तब लांस नायक चंद्रशेखर की आयु केवल 28 वर्ष थी।

आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news