सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने वाले ऐप सुल्ली डील्स के मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर के खिलाफ विभिन्न राज्यों में दर्ज एफआईआर एक जगह ट्रांसफर करने की मांग पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। जस्टिस संजय किशन कौल ने एफआईआर दर्ज होने वाले राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है।
ओंकारेश्वर ठाकुर ने अपने खिलाफ विभिन्न राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या सभी एफआईआर एक जगह की जा सकती हैं क्योंकि अलग-अलग लोगों की तस्वीरें लगाई गई हैं और उसमें पीड़ित भी अलग-अलग हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल