अभिनेता अक्षय कुमार इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह इस फिल्म का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं और अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। जिसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि जब से ‘भूल-भूलैया 2’ सफल हुई है तब से बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रचार का तरीका बदला है। सभी स्टार्स कार्तिक आर्यन की तरह अलग-अलग शहरों में फैंस के बीच जाकर फिल्मों का प्रमोशन कर रहे है। इसी क्रम में अभिनेता अजय कुमार भी अपनी ऑनस्क्रीन बहनों शॉपिंग तक करवाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल जानते हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में की कितनी कमाई और क्या बहनों का प्यार लगा पाएगा अक्षय की नैया पार।

फिल्म की स्टार कास्ट
अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले दोनों फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में नजर आए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा अक्षय की चार बहनें इस फिल्म में नजर आएंगी, जिनका नाम सादिया खतीब ऐ, स्मृति श्रीकांत, शाहजमीन कौर, दीपिका खन्ना है।
अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले दोनों फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में नजर आए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा अक्षय की चार बहनें इस फिल्म में नजर आएंगी, जिनका नाम सादिया खतीब ऐ, स्मृति श्रीकांत, शाहजमीन कौर, दीपिका खन्ना है।

रक्षा बंधन की कहानी
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह फिल्म भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें प्यार, दोस्ती, कॉमेडी इमोशन सब कुछ देखने को मिलेगा। अक्षय एक ऐसे भाई की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बहनों का घर बसता देखना चाहता है। वहीं इस फिल्म में मिडिल क्लास इंसान की जीवन की परेशानियों के साथ दहेज प्रथा के बारे में भी दिखाया जाएगा।
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह फिल्म भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें प्यार, दोस्ती, कॉमेडी इमोशन सब कुछ देखने को मिलेगा। अक्षय एक ऐसे भाई की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बहनों का घर बसता देखना चाहता है। वहीं इस फिल्म में मिडिल क्लास इंसान की जीवन की परेशानियों के साथ दहेज प्रथा के बारे में भी दिखाया जाएगा।

एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार की फिल्म भाई बहन के रिश्ते को दर्शाएगी और इसे रक्षाबंधन के खास मौके पर रिलीज किया जा रहा है, ऐसे में इसे ओपनिंग डे पर फेस्टिवल का फायदा मिल सकता है। मेकर्स की तरफ से एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दी गई है और अब तक शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, रक्षा बंधन ने अब तक 1.34 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और उम्मीद है कि रिलीज के दिन यानी 11 अगस्त तक यह 3 करोड़ तक का एडवांस कलेक्शन कर लेगी। वहीं बात करें इसके बजट की तो जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 70 करोड़ रुपये में बनी है। अब देखना होगा कि ये फिल्म क्या कमाल दिखा पाएगी या नहीं।
अक्षय कुमार की फिल्म भाई बहन के रिश्ते को दर्शाएगी और इसे रक्षाबंधन के खास मौके पर रिलीज किया जा रहा है, ऐसे में इसे ओपनिंग डे पर फेस्टिवल का फायदा मिल सकता है। मेकर्स की तरफ से एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दी गई है और अब तक शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, रक्षा बंधन ने अब तक 1.34 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और उम्मीद है कि रिलीज के दिन यानी 11 अगस्त तक यह 3 करोड़ तक का एडवांस कलेक्शन कर लेगी। वहीं बात करें इसके बजट की तो जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 70 करोड़ रुपये में बनी है। अब देखना होगा कि ये फिल्म क्या कमाल दिखा पाएगी या नहीं।
आशा खबर / शिखा यादव
