Search
Close this search box.

चित्रकूट: सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी उठा ले गए चोर, छानबीन में जुटी पुलिस

Share:

 

 

यूपी के चित्रकूट में सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी उठा ले गए चोर,छानबीन में जुटी पुलिस-02

सदर कोतवाली अंतर्गत पुरानी बाजार के भगवानदीन चौराहा स्थित सर्राफा बाजार में शुक्रवार की अलसुबह स्कार्पियों सवार चोरों ने एक सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी उठा ले गए। यह घटना ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।

नौ मिनट के अंदर चोरों ने 50 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात आदि कीमती सामान से भरी तिजोरी उठाकर पूरे चित्रकूट में हडकंप मचा दिया है। घटना की खबर मिलते ही पीड़ित सर्राफा व्यापारी के होश उड़े हुए हैं।

सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सीओ सिटी एवं कोतवाल से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये हैं। वहीं व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी ने शहर के अंदर हुई चोरी की बड़ी वारदात की निंदा करते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर घटना का खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की करीब चार बजे भोर में चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली कर्वी अन्तर्गत पुरानी बाजार के भगवानदीन चौराहा के समीप स्थित सुनील सुहाने की सर्राफा के दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने दुकान से तिजोरी ही पार कर दी।

दुकान मालिक सुनील सुहाने के मुताबिक तिजोरी में 50 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात आदि कीमती सामान था। घटना की जानकारी होते ही एसपी अतुल शर्मा, सीओ शीतला प्रसाद पांडे और कोतवाल राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। साथ ही, डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची और जांच शुरू कर दी।

सर्राफा व्यापारी सुनील सुहाने ने बताया कि गुरुवार की रात को वह प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके घर गए थे। शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने बताया कि उनकी दुकान का शटर नीचे का हिस्सा कटा और कुछ उठा हुआ है। इस पर वह दुकान पहुंचे और जब शटर उठाकर अंदर देखा, तो होश उड़ गए उनकी दुकान में रखी तिजोरी ही गायब मिली। इसके अलावा कुछ और सामग्री भी चोरों ने पार कर दी थी। दुकानदार के अनुसार तिजोरी में लगभग 50 लाख से अधिक के जेवरात चोरी होने की संभावना है।

वहीं क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि स्कार्पियो सवार बदमाशों ने नौ मिनट के अंदर चोरी को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पॉश इलाके की ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ आभूषणों से भरी अलमारी को निशाना बनाया। बताया कि दुकानदार के मुताबिक तिजोरी में 25 किलो चांदी और 250 ग्राम सोना सहित लाखों का माल चोरी हो गया है। बताया कि चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया कि पुलिस की कई टीमें चोरों की तलाश में जुट गई है।

पीड़ित सर्राफा व्यापारी सुनील सुहाने ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से भी चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने छानबीन कर जल्इ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। वहीं शहर के अंदर हुई इस बडी वारदात से व्यापारी खासे दहशत में है।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी,मंडल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल एवं जिला महामंत्री गुलाब गुप्ता ने घटना पर आक्रोश जताते हुए एसपी अतुल शर्मा से जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर चोरी का माल बदामद करने की मांग की है। उन्होंने एक सप्तााह में चोरी की वारदात का खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news