Search
Close this search box.

वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों के खिलाफ चलाया अभियान

Share:

Meerut Forest Department team uprooted illegal saw machine - मेरठः वन विभाग  की टीम ने उखाड़ी अवैध आरा मशीन

वन विभाग ने शुक्रवार को अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एक अवैध आरा मशीन को बंद कराकर जब्त कर लिया। अब देहात क्षेत्र में भी यह अभियान चलाया जाएगा।

मेरठ जनपद में अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों के खिलाफ वन विभाग ने अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को वन विभाग के रिठानी रेंज ऑफिसर नरेश कुमार, परीक्षितगढ़, हसनपुर रेंज ऑफिसर नवरत्न सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने शहरी क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम को एक अवैध आरा मशीन चलती मिली। टीम ने उसे बंद कराकर और उखाड़ कर जब्त कर लिया। इसके अलावा भी कई स्थानों पर छापेमारी की गई। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि अवैध आरा मशीनों के खिलाफ पूरे जनपद में कार्रवाई चलेगी। शहर और देहात क्षेत्र में टीमों का गठन करके छापामार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news