Sensex Opening Bell: शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला और Dow Jones 75 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ। Nasdaq में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां कमजोरी का रुख देखने को मिला।
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में सपाट ढंग से शुरुआत हुई। सेंसेक्स 58311.09, निफ्टी 17374.90 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (8 अगस्त 2022) को दुनिया के बाजारों से मिलेजुले संकेत मिले ! शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला और Dow Jones 75 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ। Nasdaq में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां कमजोरी का रुख देखने को मिला। SGX निफ्टी 0.31 फीसदी टूटा है। जापान का निक्केई भी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है।भारतीय बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बीते शुक्रवार को नकद में 1606 करोड़ रुपये की खरीदारी जबकि घरेलू निवेशकों ने 496 करोड़ रुपये की बिकवाली की। कच्चा तेल 95 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बरकरार है। कच्चे तेल में 27 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दिख रही है। यह लगभग 14 फीसदी तक लुढ़क चुका है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा