अयोध्या में दो स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। प्रथम हादसा थाना क्षेत्र के गनौली व द्वितीय हादसा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला गांव के पास हुआ।
लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया है। वही दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार की सुबह लगभग 3:30 बजे लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफ पुर गंगरेला गांव के समीप कल्याणी नदी के पास एक डबल डेकर बस लखनऊ की ओर जा रही थी। अचानक उसमें कुछ खराबी आ जाने के कारण बस चालक पटरी के किनारे रोक कर उसकी रिपेयरिंग कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक लखनऊ की ओर ही जा रहा था। पास पहुंचते ही चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और डबल डेकर बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक बायां हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से बस आगे बढ़ गई और उसके नीचे काम कर रहे चालक के ऊपर से गुजर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरा हादसा पटरंगा थाना क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर हुआ। गनौली पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक पटरी के किनारे खड़ा हुआ था कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इनोवा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। हादसे में घायल शिवचंद (45) निवासी जलालपुर कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या की इलाज के दौरान मौत हो गई।