21 वर्ष पुराने मुहम्मदाबाद थाने के उसरी चट्टी हत्याकांड में 16 अगस्त को सुनवाई है। मुख्य अभियुक्त माफिया बृजेश सिंह की पेशी होगी।
अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम एमपी/एमएलए कोर्ट रामसुध सिंह की अदालत में 21 वर्ष पुराने मुहम्मदाबाद थाने के उसरी चट्टी हत्याकांड में 16 अगस्त को सुनवाई में मुख्य अभियुक्त माफिया बृजेश सिंह पेश होगा। दूसरा मुख्य अभियुक्त त्रिभुवन सिंह वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हाजिर होगा।
पिछली अदालती कार्यवाही में दोनों अभियुक्त वीडियो क्रांफ्रेंसिंग से नहीं जुड़ पाए थे। इस पर अदालत ने सख्त रुख अपनाया था। इसमें वाराणसी और मिर्जापुर जेलर से स्पष्टीकरण तलब किया था। उस समय बृजेश सिंह सेंट्रल जेल वाराणसी में था, जिसे अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
15 जुलाई 2001 को मुख्तार अंसारी के निर्वाचन क्षेत्र मऊ जाते समय दिन में 12:30 बजे उसरी चट्टी पर बदमाशों ने स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर दी थी। इसमें मुख्तार अंसारी के गनर के अलावा हमलावरों में से भी एक की मौत हो गई थी। मुख़्तार अंसारी के हमराहियों को भी चोट आई थीं।