Search
Close this search box.

भोपाल : प्रदेश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 461 एक्टिव मरीज हुए

Share:

कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 24 घंटे में 81466 नए केस, 2021 में एक दिन में सबसे  ज्यादा - Corona virus round up cases updates UP maharashtra mumbai  condition night curfew lockdown covid 19 - AajTak

देश में कोरोना महामारी एक बार फिर डराने लगी है। इसकी वजह है मरीजों की बढ़ती संख्या। प्रदेश में बीते चार दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 461 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में 8074 सैंपलों की जांच की गई थी, जिनमें से कोरोना के 55 नए मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 461 हो गई है। इससे पहले बुधवार को 45, मंगलवार को 37 और सोमवार को 19 पॉजीटिव मरीज मिले थे। मई महीने में यह पहला मौका है, जब एक ही दिन में कोरोना के 50 से अधिक पॉजीटिव मरीज मिले हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news