राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सलीम कुरैशी को गिरफ्तार किया है। सलीम, दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील का रिश्तेदार है। सलीम कुरैशी को सलीम फ्रूट नाम से भी जाना जाता है। कुरेशी को बिल्डर से रंगदारी वसूलने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है।
एनआईए ने सलीम कुरेशी को गुरुवार को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। लंबी पूछताछ के बाद देररात एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को एनआईए सलीम कुरेशी को कोर्ट में पेश करेगी। एनआईए सूत्रों के अनुसार सलीम कुरैशी, छोटा शकील के भाई अनीश इब्राहिम के नाम पर मुंबई के एक नामी बिल्डर को धमकाकर दो फ्लैट हासिल कर चुका है। वह अब उस बिल्डर को धमकाकर प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी मांग रहा था। हिस्सेदारी न देने पर दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के नाम से जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत बिल्डर ने एनआईए से की थी।
उल्लेखनीय है कि एनआईए की टीम ने सलीम कुरेशी से पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के डी कंपनी से संबंधित कथित लेन-देन के संबंध में पूछताछ की थी।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल