धर्मेंद्र ने सदस्यता अभियान पर चर्चा के साथ जिले के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने नेताओं से सुझाव भी मांगे। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी नगर निकाय और इसके बाद लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी।
सपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत सदस्यता अभियान के माध्यम से हर घर तक पहुंचने की रणनीति बनाई है। इसी क्रम में अभियान के लिए गंगापार के प्रभारी बनाए जाने के अगले ही दिन बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रयागराज का दौरा किया।
धर्मेंद्र ने सदस्यता अभियान पर चर्चा के साथ जिले के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने नेताओं से सुझाव भी मांगे। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी नगर निकाय और इसके बाद लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने इन चुनावों में बड़ी जीत का दावा भी किया। धर्मेंद्र ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद वह फिर आएंगे और तीन-चार दिन रहकर सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। उन्होंने विधानसभावार नेताओं और कार्यकर्ताओं संग वार्ता की बात भी कही।
इससे पहले कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, विधायक विजमा यादव, गीता पासी, एमएलसी डॉ.मान सिंह, अंसार अहमद, धर्मराज सिंह पटेल, वासुदेव यादव, सतवीर मुन्ना, कृष्ण मूर्ति यादव, अखिलेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या मेें कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रेवती रमण से मिले धर्मेंद्र, नाराजगी दूर करने की कोशिश
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने राज्यसभा के लिए दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश से नाराज वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह से घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने बंद कमरे में उनसे बात की। इस दौरान रेवती के पुत्र पूर्व विधायक उज्जवल रमण सिंह भी मौजूद रहे। धर्मेंद्र के इस मुलाकात को रेवती रमण की नाराजगी दूर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, क्या बात हुई इस पर नेताओं ने चुप्पी साध रखी है।
आशा खबर / शिखा यादव