Search
Close this search box.

दो साल बाद राष्ट्र गौरव की परीक्षा आज से, दो दिन में 50 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

Share:

लखनऊ में 50 हजार विद्यार्थी देंगे लखनऊ विवि की राष्ट्र गौरव परीक्षा।

लखनऊ  विश्वविद्यालय में दो साल बाद राष्ट्र गौरव की परीक्षा का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है। शुक्रवार व शनिवार को विवि और कॉलेजों में आयोजित परीक्षा में लगभग 50 हजार विद्यार्थी शिरकत करेंगे। वहीं, परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में आखिरी समय तक भ्रम की स्थिति रही, जबकि विवि प्रशासन ने इसे लेकर देर शाम स्पष्टीकरण जारी किया।

विवि प्रशासन के अनुसार, पांच अगस्त को दोपहर दो से 3.30 बजे तक बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स चौथे व छठे सेमेस्टर, बीकॉम तीसरे वर्ष, बीएससी व बीएससी होम साइंस चौथे व छठे सेमेस्टर, बीएससी, बीएससी होम साइंस तीसरे वर्ष, बीबीए, बीसीए, बीवोक चौथे व छठे सेमेस्टर, बीएससी एग्रीकल्चर चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इसी क्रम में छह अगस्त को उक्त समय पर ही बीए, बीजेएमसी, बीएफए, बीवीए, बीपीएड के लिए राष्ट्र गौरव का पेपर होगा। इसमें से कुछ विद्यार्थियों की परीक्षा अभी शुरू नहीं हुई और उनके केंद्र भी नहीं निर्धारित हुए हैं।

इसे लेकर छात्रों में भ्रम की स्थिति थी, जबकि विवि प्रशासन द्वारा देर शाम जारी सूचना में कहा गया कि उक्त तिथि को होने वाली परीक्षा वर्तमान निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर तय समय पर होंगी।
जिन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं अभी नहीं चल रही हैं, उनकी भी उक्त पेपर की परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होंगी।

एनईपी की मार्क्सशीट में अपडेट हुए नंबर
लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद बीए, बीएससी व बीकॉम के कोर्सों के परिणाम में भी अब नंबर अपडेट कर दिए गए हैं। मालूम हो कि बीएससी पहले सेमेस्टर का परिणाम हाल ही में जारी हुआ था। इसमें काफी विद्यार्थियों के पूरे पेपर में तो कुछ के एक-दो पेपर में जीरो नंबर दिख रहे थे। इसे लेकर विद्यार्थी धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद विवि प्रशासन ने पहले तो इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी किया था और बृहस्पतिवार को मार्क्सशीट में नंबर भी शो किए। विवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीए के साथ ही बीकॉम के विद्यार्थियों की भी मार्क्सशीट अपडेट कर दी गई है। हालांकि, पीजी में यह पहले ही किया जा रहा है।

लविवि की पीजी की परीक्षाएं सात केंद्रों पर
लखनऊ विवि की पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं सात केंद्रों पर होंगी। एमए हिंदी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा लविवि व बीएसएनवी पीजी कॉलेज, एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा लविवि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय, एमए अर्थशास्त्र चौथे सेमेस्टर की परीक्षा लविवि व मुमताज पीजी कॉलेज और एमए शिक्षा शास्त्र चौथे सेमेस्टर की परीक्षा एलयू केंद्र पर आयोजित की जाएंगी।

लविवि : दूसरे सेमेस्टर की फीस आठ तक जमा करें
लविवि प्रशासन ने दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों का शुल्क जमा करने की तिथि आठ अगस्त तक बढ़ा दी है। विवि प्रशासन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि विद्यार्थी यूडीआरसी पोर्टल पर प्रोफाइल बनाकर, अपडेट कर, संबंधित अधिकारी से इसकी अनुमति लेकर आठ अगस्त तक फीस जमा कर सकते हैं।

इग्नू में प्रवेश आवेदन 12 तक
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में नए सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 12 अगस्त तक किए जा सकेंगे। विवि प्रशासन के अनुसार नए प्रवेश के साथ ही री-एडमिशन के लिए भी आवेदन 12 अगस्त तक ऑनलाइन विवि की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news