दिव्यांगों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल मिलने जा रही हैं। गाजियाबाद में फिलहाल 100 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सुधीर त्यागी ने बताया कि 100 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की खरीद के लिए कम्पनी को आर्डर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले में कुल 100 दिव्यांगों को नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरित की जाएंगी। इसमें खास बात यह है कि एक दिव्यांग को जीवन में एक ही मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक जो साधारण ट्राईसाईकिल हैं वो 3 साल में एक बार मिलती थी।
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पहले लाभार्थी को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल 42,000 में मिलती थी, इसमें 25,000 सरकार देती थी बाकी लाभार्थी को देने होते थे लेकिन अब 42,000 की मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल सरकार दे रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दिव्यांग मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसमें उसे दिव्यांगता सर्टिफिकेट, एक लाख 80 हजार रुपये तक का सालाना आय प्रमाण पत्र, एक आधार कार्ड तथा एक फोटो लगाना होगा। श्री त्यागी ने बताया कि जल्दी ही मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा, इसके लिए ऑर्डर दिए जा रहे हैं।
आशा खबर / शिखा यादव